साइबर क्राइम यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वापस करायी गयी धन राशि

in #mathura2 years ago

Screenshot_20220709_145841.jpg
साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके संदर्भ मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के पर्यवेक्षण मे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक, अपराध जनपद मथुरा को आवेदक मुर्शलीम कुरेशी निवासी मठिया गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा ने अपने साथ हुयी धोखाधडी के संदर्भ मे प्रार्थना पत्र दिया था व पुलिस अधीक्षक, अपराध द्वारा पीडित की ठगी की गयी धनराशि को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर वापस कराने व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी साइबर सेल को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे थाना गोविन्द नगर पर मु0अ0स0 227/2022 धारा 66(डी) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया एवं साइबर सेल द्वारा प्रार्थना पत्र पर जाँच की गयी। जाँच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा AEPS के माध्यम आवेदक के खाते से कुल 1,44,600/- रुपये की धोखाध़डी कर धनराशि निकाल ली गयी। आवेदक की ठगी हुयी धनराशि को वापस कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेण्ट गेटवे से समन्वय स्थापित कर पीडित की धनराशि 1,44,600/- रुपये वापस करायी गयी। पीडित द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की गयी।