तेज गर्मी में अचानक जमकर बरसे बदरा

in #dindori2 years ago

तेज गर्मी में अचानक जमकर बरसे बदरा20220519_215120.jpg

गोपालपुर क्षेत्र में जमकर बरसा पानी

डिंडोरी(रुपेश सारीवान) 19 मई 2022, जिले भर में तेज गर्मी का दौर जारी है और इस वर्ष क्षेत्र में पहले से बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है। लोग परेशान है और मानसून आने का इंतजार कर रहे है। इस बीच गुरूवार की दोपहर लगभग 3 बजे जिले के करंजिया क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र में जमकर बादल बरसे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई और कहीं कहीं ओला वृष्टि भी हुई । मिल रही जानकारी के अनुसार खारीडीह, गोपालपुर, मझगाव, चकमी, झनकी के आसपास के दर्जनों गांवों में जमकर बादल बरसे। तेज हवाओं से छोटे पेड़ और पौधे भी बड़ी संख्या में प्रभावित हुए है। वहीं लोगों ने हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत महसूस की है। लोगों की माने तो इस क्षेत्र में मानसून जल्दी आने की संभावना है। जंगल अधिक होने के कारण समय से पहले ही मेघ मेहरवान हो जाते है और जिले के अन्य क्षेत्रों से अधिक बारिश इस क्षेत्र में होती है। यही वजह है कि आज बरसे पानी को स्थानीय लोगों ने बरसात आने का संकेत मानते हुए इसके बचाव के उपायों की शुरुआत कर दी है। मवेशियों की व्यवस्था, घरो के छप्पर सुधारने की फ़िक्र लोगों को हो चली है वहीं गर्मी से लोगों को राहत मिली है।