दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

in #dindori2 years ago

दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
20220523_223124.jpg
डिंडौरी।
थाना शहपुरा अंतर्गत क्षेत्रो में इस समय चोरी की घटनाओ में इजाफा देखने को मिल रहा है। चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन सबके बीच पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। गत दिवस भीड भाड वाले इलाके व मुख्य मार्ग में एक ग्रामीण का पैसों से भरा थैला चोरी होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। दिन दहाडे हुई चोरी क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
पीड़ित ग्रामीण नोखेलाल पिता मुन्नाराम साहू निवासी बरगांव ने बताया कि वह जिला सहकारी बैंक से छत्तीस हजार रूपये नगद गेंहू का पैसा निकालकर मुख्य मार्ग में फल दुकान के दूसरी तरफ मुख्य मार्ग में पेड के नीचे लगे हुए प्याऊ में पानी पीने के लिए मोटरसाईकिल खडा किया। पीड़ित पानी पीने लगा इसी समय में चोरों ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। बताया गया कि बैग में नगदी सहित बैंक पास बुक की कापी, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जमीन का पट्टा सहित अन्य सामान रखा हुआ था। मामले की जानकारी पर पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है, लेकिन चोरों को अब तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकही है। पीड़ित नोखे लाल ने बताया कि इन्ही पैसों से वह खाद, बीज व परिवार के लिये अन्य सामग्री खरीदने वाला था।

Sort:  

Police vyavastha sucharu chale