पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य

in #ramgarh2 years ago

IMG-20220605-WA0047.jpg

रामगढ़, जैसलमेर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर में पिछले 4 वर्षों से कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक जीवनसिंह सोलंकी ने अपने विद्यालय में पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इनके प्रयासों तथा निरंतर परिश्रम से आज विद्यालय हरा-भरा तथा आकर्षक नजर आता है। 4 वर्ष पूर्व जब इनकी इस विद्यालय में नियुक्ति की गई थी, तब विद्यालय में बहुत कम संख्या में पेड़ पौधे थे। इन्होंने अपने प्रयासों से विद्यालय में पूनमनगर के अमर शहीद पूनमसिंह भाटी के नाम से ना केवल एक सुंदर तथा आकर्षक वाटिका लगाने का कार्य किया है बल्कि विद्यालय की चारदीवारी के किनारे- किनारे तकरीबन 150 विभिन्न किस्मों के पौधों का रोपण भी किया है जो वर्तमान में ये पौधे अब काफी बड़े हो चुके है। इन्होंने अपने विद्यालय में एक कन्या वाटिका का निर्माण भी किया है। जिसमें भी आकर्षक दूब तथा फूलों के पौधे लगाए हुए है। जीवनसिंह दिन-रात चौबीसों घंटे विद्यालय में रहते हुए इन पेड़ पौधों की निरंतर देखभाल करते है। अवकाश के दिनों में भी ये इनकी सेवा में जुटे रहते हैं। इतना ही नहीं विद्यालय को साफ सुथरा तथा पोलीथीन मुक्त रखने में भी इनका उल्लेखनीय योगदान है। इनकी मेहनत तथा प्रयासों से प्रभावित होकर गाँव के भामाशाहों ने भी तकरीबन 10 लाख रुपये से भी अधिक की राशि का योगदान विद्यालय विकास में किया है। पूनम नगर गांव के ग्रामीण ही नहीं, विद्यालय में आने वाला हर अधिकारी भी इनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे इस नि:स्वार्थ कर्म का कायल नजर आता है। इन्होंने जहां-जहां भी अपनी सेवाएं दी है वहां भी इसी भांति पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर इनके प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की हैं कि सरकार इन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला अथवा राज्य स्तर पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करें ताकि विद्यार्थी, शिक्षक अन्य विभिन्न वर्गों के लोग इस तरह के कार्यों को करने के लिए प्रेरित हो सके।

Sort:  

Nice

Good job