योग दिवस पर स्टाफ व छात्राओं ने किया योग

in #bali2 years ago

IMG-20220621-WA0037.jpg
। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में विद्यालय के स्टाफ व छात्राओं ने योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
महर्षि पतंजलि की तस्वीर के सम्मुख सरस्वती पालीवाल ने सर्व
प्रथम योग का महत्व बताया व योगासनों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने उपस्थित छात्राओं व स्टाफ को प्रतिदिन योग प्राणायाम करने व स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया। सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में छात्राओं व स्टाफ ने सूक्ष्म व्यायाम के बाद ताड़ासन, वृक्षासन,शलभासन,धनुरासन समेत योग प्रोटोकॉल के अनुसार आसन व प्राणायाम किए। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार,कन्हैयालाल,मधु गोस्वामी मनीषा ओझा, सुशीला सोनी, मनीषा सोलंकी,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, नरेंद्र बोहरा, ललित बोस, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूंपा, राप्रावि खूणी बावड़ी , राप्रावि भागी बावड़ी, राप्रावि मौका जी बस्ती, राप्रावि मीणो काअरट सादड़ी में भी योग दिवस पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने योग किए।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

Sort:  

lage raho

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें