श्रम विभाग पाली से आए प्रतिनिधि, घटनास्थल का किया मौका मुआयना

in #bali2 years ago

नई आबादी में निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार ढहने एवं दो श्रमिकों की मौत के मामले की जांच को लेकर शनिवार शाम पाली श्रम विभाग के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर ठेकेदार व मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए। पाली श्रम विभाग (लेबर कोर्ट) प्रतिनिधि आशकरण मालवीय व पंकजकुमार शनिवार शाम को नई आबादी गणेश चौक में 15 जून को सुबह घटित घटना को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मकान निर्माण ठेकेदार मोतीलाल मीणा को मौके पर बुलाकर आवश्यक पूछताछ की। श्रमिकों के पंजीयन सहित आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद प्रतिनिधि दीवार ढहने की घटना में मृतक श्रमिक मेघवालों का बड़ा वास निवासी सुखीदेवी पत्नी छोगाराम मेघवाल के आवास पर पहुंच। श्रम ,जॉब कार्ड सहित विभिन्न आवश्यक दस्तावेज की जानकारी ली। उन्होंने जल्द हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। गौरतलब है नई आबादी निर्माणाधीन मकान में दीवार ढहने से गोगुन्दा कूकड़ा खेड़ा निवासी देवाराम पुत्र नानालाल गरासिया एवं सुखीदेवी मेघवाल की मौत हो गई थी। अन्य चार श्रमिक क्रमश घीसीदेवी, ललितकुमार गरासिया, कसनाराम गरासिया व मोतीलाल गम्भीर घायल हो गए थे।6b332da0_316531_P_13_mr.jpg