गैस भट्टी से भभकी भीषण आग,आबाद बस्ती में मची ऑफर तफरी,

in #bali2 years ago

IMG-20220619-WA0033.jpgचांद कॉलोनी में रविवार दिन गैस भट्टी से भीषण आग भभक उठी,जिससे आबाद बस्ती ने ऑफर तफरी मच गई,सूचना पर गैस एजेंसी डीलर,पुलिस ,पालिका व अग्निशमन दस्त मौके पर पहुचा ग्स एजेंसी डीलर ने अग्निशमन यंत्र से भीषण आग पर काबू पाया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस करी। पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि चांद कॉलोनी निवासी मेहबूब भाई के घर पर मेहमानों के आगमन को लेकर रसोड़दार मकान के बाहर ही गैस भट्टी पर खाना बनाने की तैयारी कर रहा था कि अचानक गैस भट्टी से सिलेंडर तक भीषण आग भभक गई गैस पाइप लीकेज होने से आग और तेज विकराल हो गई,आबाद बस्ती में भीषण आग देख लोग घरों से बाहर आ गए अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों ने पानी व गिला बारदान डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पालिका एएसआई नरेंद्र कुमार हर्ष के नेतृत्व में फायर मेंन सागर व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचा गैस एजेंसी डीलर रमेश चौधरी ने अग्निशमन यंत्र गैस से भीषण आग पर काबू पाया फिर सिलेंडर पर पानी छिड़क कर उसे अलग किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली,इस दौरान मेहबूब भाई,इब्राहिम सम्मा, भाजपा मण्डक अध्यक्ष गोविंद मीणा,याकूब कुरेशी सहित बड़ी तादाद में प्रबुद्धजन मदद को पहुच गए गैस एजेंसी डीलर रमेश चौधरी ने सभी ग्रामीणों को गेस से आग भभकने पर नियंत्रण करने सहज तरीके बतलाये साथ रसोड़दार से अपील करी कि किसी आयोजन में खाना बनाने के दौरान ऐसे छोटे अग्निशमन यंत्र साथ रखे इससे छोटी बड़ी अनहोनी व आगजनी दौरान आग पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके ।