युवाओ को मिल रहा उद्योग लगाने के लिए लोन, जानिए कैसे

in #khargone2 years ago

Logopit_1623946362951.jpgखरगोन। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत बैंकों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एसएस मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की 86 बैंक शाखाओं को शासन द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्य से अवगत करा दिया गया है। इसमें सबसे अधिक खरगोन की 20 शाखाओं को 1705 का लक्ष्य दिया गया है। जिले की विभिन्न बैंकर्स को यह लक्ष्य दिया गया है। बड़वाह की 28 शाखाओं को 956, भीकनगांव की 8 ब्रांच को 325, महेश्वर की 10 शाखाओं को 317, कसरावद की 10 शाखाओं को 299, गोगांवा की 7 शाखाओं को 122, भगवानपुरा की 1 शाखा को 100, सेंगाव और झिरन्या की 1-1 शाखा को 25-25 का लक्ष्य दिया गया है। महाप्रबंधक श्री मंडलोई ने आगे बताया कि लक्ष्य की पूर्ति के लिए इसी माह दो दिनों में 6 शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही इस योजना से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में बताया जाएगा। यह शिविर 28 अप्रैल को कसरावद, मण्डलेश्वर और महेश्वर जनपद में और 29 अप्रैल को बेड़िया, सनावद और बड़वाह में आयोजित होंगे।

12वीं पास 40 वर्षीय युवा स्थापित कर सकते हैं उद्योग

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत कम से कम 12 वी और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है। शर्ते या योग्यता पूरी करने वाले युवाओं को उनके प्रोजेक्ट के मुताबिक 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का बैंक के माध्यम से ऋण सुलभ कराया जाएगा। इस योजना में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान व बैंक ऋण गारंटी शुल्क वार्षिक आधार पर हितग्राहियों को बैंक से दिए जाने का प्रावधान है। जिले को आवंटित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत से 5-5 पात्र हितग्राहियों के ऋण प्रकरण सचिव और रोजगार सहायक के माध्यम से तैयार कर ऑनलाइन प्रस्तुत किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए विभाग के प्रबंधक श्री धनंजय शुक्ला के 9718082984 और सहायक प्रबंधक राजीव बर्डे के मोबाइल नम्बर 9981322606 से संपर्क कर सकते हैं।

Sort:  

युवा शक्ति होगी आत्म निर्भर