स्वास्थ्य मेले में 2265 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

in #khargone2 years ago

IMG-20220426-WA0075.jpgखरगोन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. विजयलक्ष्यमी साधौ ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा स्वास्थ्य देवता भगवान धन्वंतररि पर माल्यर्पण कर किया गया। जिसमें ह्रदय रोग, कैंसर, सर्जिकल, स्त्री रोग, शिशु रोक, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेश्र, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच परीक्षण आवश्यक दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान पोष आहार स्वच्छता परिवार कलयाण संबंधी जानकारियों का परामर्श भी दिया गया। हितग्राहियों ने स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं अनुष्मान कार्ड का भी लाभ लिया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विभाग, आंगनवाड़ी विभाग एवं अन्य विभागों का समन्यव रहा। स्वास्थ्य मेले में कुल 2265 मरीजों ने स्वास्थ्य मेले में उपचार किया गया। जिसमें हेल्थ कार्ड 132, आयुष्मान कार्ड 187, हाइपरटेंशन शुगर एवं ओरल कैंशर के 151 रोगी, गर्भतवती 138, टीबी के 23 रोगियों की जांच तथा चर्म रोग के अंतर्गत दो कुष्ठ रोगी पाए गए। रक्दान शिविर में 11 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। विधायक डॉ. साधौ के साथ सबल सिंह पटेल, शरद श्रीमतली, गुरमीत भाटिया, बंशीलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले के समस्त काउंटर का निरीक्षण कर मेले की सराहना की गई। मेले में आयुष विभाग द्वारा औषधि पौधों के साथ प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही योगा शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास के फायदे बताएं। स्वास्थ्य मेले में विश्व मलेरिया दिवस पर सागर एकेडमी में पोस्टर प्रतियोगिता के छात्रों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें 8 वी की भूमिका मुकेश, भूमिका भूपेंद्र सोनी, रितु प्रदीप कुमावत तथा वर्षभर में मलेरिया संबंधी गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर तीन आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इनमें मातपुर की सुधा तवर, घट्या खेड़ी की सविता वर्मा एवं कवाना की रेखा सोलंकी का प्रशस्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आफताब लौधी, परिवार कल्याण एवं कुष्ठ अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सावले, जिला प्रोग्राम अधिकारी श्री मनीष भ्रदावले, जिला मीडिरूा अधिकारी सुश्री भारती पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार एवं जिला कम्युनिटी ऑफिसर धीरज गुप्ता, बीएमओ डॉ. संजय सेंगर, डॉक्टर अजय गिरवाल, बीईई सलमा शाह, रविंद्र पालनपुरे, केएन शुक्ला, सूर्य प्रकाश मंडलोई, रूपेश पाटीदार, सतीश देसावरे, बसंत ठाकुर, योगेश राठौर एवं विकासखण्ड के समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक श्री राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।