अतिक्रमण से बचाने के लिए वक्फ संपत्तियों की होगी जीपीएस मैपिंग

in #aligarh2 years ago

) वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के लिए उनकी जीपीएस मैपिंग कराई जाएगी। बोर्ड ने इसके लिए एजेंसियों को नियुक्त किया है। अलीगढ़ में वक्फ संपत्तियों की मैपिंग के लिए एजेंसी के तौर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का चयन किया गया है।

प्रदेश के अधिकतर जनपदों में कई हजार वक्फ संपत्तियां है। अलीगढ़ में भी अनेक संपत्तियों का पंजीकरण सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में है, लेकिन अधिकतर संपत्तियों पर अवैध कब्जा है, इसलिए प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग कराने का फैसला लिया है।

   उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने कहा कि जनपद के सभी मुतावल्ली वक्फ संपत्तियों के उक्त कार्य हेतु चयनित एजेंसी को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।