असम: बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 8 की मौत, 2 लाख से ज्यादा प्रभावित

in #assam2 years ago

दिसपुर। असम में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. राज्य के 20 जिलों में में बाढ़ का पानी घुसने से चार लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है. इस आपदा के कारण अब तक राज्य में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से बराक घाटी, दीमा हसाओ जिले का पड़ोसी राज्यों से सड़क और रेल का संपर्क टूट गया है।

अगले पांच दिन भारी बारिश होने की संभावना

असम के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है.जानकारी के मुताबिक अभी तक 89 राहत शिविरों में प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 40,000 लोगों ने शरण ली है. बाढ़ की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में घरों, सड़कों, पुलों के साथ बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचा है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

बाढ़ प्रभावित असम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. गृहमंत्री शाह ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा कि असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर बनी स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हूं. उन्होंने लिखा कि वो इस स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्व सरमा के संपर्क में है।

अब तक 8 की मौत

बाढ़ से प्रभावित इलाकों के के बारे में जानकारी देते हुए असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने एक बुलेटिन में बताया कि इस वक्त प्रभावित लोगों की 4,03,352 है. वहीं अब तक बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

चार लाख से अधिक प्रभावित

बता दें कि 20 से अधिक जिलों में बाढ़ का पानी घुसने से अब राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से असम के बराक घाटी. दीमा हसाओ का पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर से यातायात संबंध टूट गया है।n38735571416528515540345d84866fc662a6b427703eacebf57cf8b5987736dbd3a6bc9cc277200307ade5.jpg