भट्ठे को चालू किए जाने को लेकर चल रहा ईंट पथाई का काम

in #sitapur2 years ago

भट्ठे को चालू किए जाने को लेकर चल रहा ईंट पथाई का काम
प्रदूषण बोर्ड की सहमति बिना संचालित भट्ठे को दी थी बंद की नोटिस
महमूदाबाद। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति लिए बिना संचालित हो रहे ईट भट्ठा को बंद करने की नोटिस डीएम द्वारा जारी की गई थी। बावजूद ईंट-भट्ठा चलाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में भट्ठे को चालू किए जाने को लेकर करीब दो दर्जन मजदूर लगातार ईंट-भट्टे पर काम कर रहे हैं।
pic (1).jpg
महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के बिसवां रोड स्थित पहला ब्लॉक के अफसरिया हुसैनपुर गांव के सामने ईंट-भट्ठा लंबे समय से चल रहा था। वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे ईंट-भट्ठों की जांच की गई थी तथा रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिलाधिकारी ने जांच के बाद आठ दिसंबर 2021 को अपने कार्यालय के पत्रांक संख्या 680 में उक्त ईंट भट्टे के समेत कुल 14 ईंट-भट्ठों को लेकर मुख्य पर्यावरण अधिकारी द्वारा 11, 22 और 25 अक्तूबर 2021 को जारी भट्ठा बंदी के आदेश का हवाला देते हुए तत्काल भट्ठा बंद करने का निर्देश जारी किया था, किंतु ईंट-भट्ठे के संचालक द्वारा बिना किसी अनुमति के भट्ठा चलाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही अवैध खनन कर ईंट पथाई का काम जोरों से चल रहा है। ईंट-भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूरों द्वारा पिछले करीब दो माह से ईंट पाथी जा रही है। भट्ठे से कुछ दूरी पर बाबाबाग चौराहे, भगियापुर गांव के पास खेतों में करीब एक लाख कच्ची ईंट तैयार लगी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के चौदह ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था। हनुमंत ब्रिक फील्ड पर काम चलने की जानकारी मिली थी। भट्ठा मालिक को शीघ्र काम बंद करवाने का आदेश दिया गया था । यदि उनके द्वारा काम नहीं रोका गया तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।