आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर लिस्ट ,साल में 4 बार नाम जुड़वा सकेंगे

in #aadhar2 years ago

सरकार ने शुक्रवार को चार अधिसूचनाएं जारी कर मतदाता सूची के डाटा को आधार से जोड़ने , सर्विस वोटर के लिए कानून को जेंडर न्यूट्रल बनाने और युवाओं को साल में चार बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अनुमति दे दी। यह अधिसूचना है पिछले साल संसद द्वारा पारित चुनाव कानून संशोधन अधिनियम 2021 का हिस्सा है। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने घोषणा की इस सिलसिले में चुनाव आयोग की सलाह से चार अधिसूचना जारी की गई है। चुनाव संबंधी कानून को जेंडर न्यूट्रल बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि ‘पत्नी’ शब्द हटाकर ‘जीवनसाथी’images (1).jpegशब्द शामिल किया जाएगा।