मैनसिर चौराहे पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक ने मैनसिर तिराहे पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमवीर पासवान द्वारा लगवाये गए कैमरों का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

      केदार नाथ दूबे![IMG-20220729-WA0055.jpg](https://images.wortheum.news/DQmZcBpzqk8J2ot9Qb4VTaHU2VskpxcS3bS5juVTkk8RhLL/IMG-20220729-WA0055.jpg)

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के क्रम में थाना महुली अंतर्गत मैनसिर तिराहे पर आमजन के सहयोग से लगवाये गये कैमरों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । प्रभारी निरीक्षक महुली के प्रयासों से ग्राम प्रधान मैनसिर श्रीमती हेमलता सरोज के सहयोग से आईपी टेक्नोलॉजी संयुक्त इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरा मैनसीर तिराहे पर लगवाया गया, जो 200 मीटर तक दिन तथा रात में उच्च परिभाषित गुणों से युक्त है, बिजली कटने की दशा में बैटरी वा इनवर्टर लगाया गया है, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फीता काटकर किया गया व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमवीर पासवान व उनके भाई को माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों को अपने-अपने दुकानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया और बताया गया कि कैमरे हमारे 24 घंटे काम करते हैं जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है, अपराध होने पर पुलिस के भी सहायक होते हैं यह एक ऐसा यंत्र है जो 24 घंटे कार्य करता है । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक महुली रविंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक मनोज पटेल, उ0नि0 उदय भान मिश्रा, उ0नि0 नत्थू प्रसाद सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।