*कोरोना काल के बाद बरेली में तरणताल की शुरुआत*

in #sports2 years ago

बरेली में फिर आई बच्चों और युवाओं के चेहरे पर मुस्कान
IMG_20220409_153624.jpg

बरेली । आपको बता दे लंबे समय से चली आ रही कोरोना महामारी के चलते तरणताल प्रशिक्षण केंद्र (स्विमिंग पूल) भी बन्द कर दिए गए थे, अब इतने लंबे समय के बाद दोबारा इनको शुरू किया है, बरेली स्टेडियम में बच्चो और युवाओं को तैरना सीखने के लिए स्टेडियम में एक खास प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके लिए आपको आवेदन करना पड़ता है, अपनी फीस जमा करने के उपरांत आप यहां प्रशिक्षण ले सकते है, प्रशिक्षण के लिए यहां पर ट्रेनरों की तैनाती की गई है जो कुशल प्रशिक्षण देकर बच्चो का उज्जवल भविष्य बनाते है।

जब हमने इनसे बात थी तब पता चला कि इतने लंबे समय के बाद दोबारा इस पूल को शुरू किया गया है, जिसकी हमें भी बहुत खुशी है और यहां बच्चे आना शुरू भी हो गए हैं और धीरे-धीरे पर उनकी गिनती में भी बढ़ोतरी होती जा रही है, उसके बाद हमने जब बच्चों से बात करनी चाहि तो बच्चों का अंदाज अलग ही नजर आया बच्चों का कहना है, किसी बच्चे को स्विमिंग सीखना अच्छा लगता है, किसी को स्विमिंग पसंद है, तो कोई अपना तो कोई गर्मी दूर करने के लिए स्विमिंग पूल का उपयोग कर यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं।