गंगा में जहर बहाने का खुलासा, जल निगम की जांच में हुई पुष्टि

in #poison10 days ago

कानपुर 09 सितम्बरः (डेस्क)600 करोड़ से बने नए सीईटीपी में क्षमता के अनुरूप टेनरी वेस्ट नहीं पहुंच रहा है। जलकल जीएम, जल निगम की जांच में टेनरी का पानी गंगा में जाने की पुष्टि हुई है।
nal-sa-gaga-ma-jata-gaga-ka-pana_4a0b671091b52f6f5dfa6fa67a54bf97.jpeg

कानपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर का फायदा उठाकर कुछ लोग नदी में जहरीली सामग्री बहा रहे हैं। जल निगम की जांच में इस आरोप की पुष्टि हुई है।

पिछले कुछ दिनों से कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश और नरोरा व हरिद्वार से छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से महज डेढ़ मीटर दूर पहुंच गया है। इस बढ़ते जलस्तर का फायदा उठाकर कुछ लोग नदी में जहरीली सामग्री बहा रहे हैं।

जल निगम की जांच में पता चला है कि गंगा में कुछ जगहों पर जहरीली सामग्री मिली है। इससे नदी में रहने वाले जलीय जीव संकट में हैं। अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।