तिरंगा यात्रा निकालकर सपा ने मनाया क्रांति दिवस

in #akhilesh2 years ago

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को क्रांति दिवस के अवसर पर कन्नौज की तिर्वा तहसील के झउवा गंाव में पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से मुलाकात की इसके बाद गांव के सभी लोगों को राष्ट्रध्वज देने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये उन्होने कहा कि गांव के हर घर में राष्ट्रध्वज तिरंगा अवस्य फहराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने हर नागरिक से अपने-अपने आवास पर 15 अगस्त को झंडारोहण की अपील भी की। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त 1942 को बंबई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव रखने के साथ देश को ‘करो या मरो’ का मंत्र दिया था। यह आजादी के संघर्ष के शहीदों को नमन करने का दिन है। इसके बाद कन्नौज के जवाहर पुरवा व सत्तार गांव मे बंजारा समाज से मिल झंडा वितरण और सदस्यता कार्यक्रम में सम्मलित हुये फिर तिर्वा के शास्त्री नगर मे दिलीप सैनी के आवास पर अखिलेश यादव दिलीप सैनी के पुत्र आयुष सैनी को दीे श्रद्धांजलि। KNJ 02.jpeg