कोरोना वायरस को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी: महामारी बदल रही है पर खत्म नहीं हुई

in #punjab2 years ago

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि कोविड महामारी बदल रही है, लेकिन यह खत्म नहीं हुई है और चेतावनी दी है कि 110 देशों में मामले बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा, ‘यह महामारी बदल रही है लेकिन यह खत्म नहीं हुई है। हमने बचाव में प्रगति हासिल की है. लेकिन सब ठीक हो गया यह नहीं कहा जा सकता। कोरोना वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है क्योंकि जीनोम सिक्वेंसिंग कम हो रही है। यानी कि ओमिक्रॉन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वैरिएंट का विश्लेषण करना मुश्किल हो रहा है।’3W72119s5BjW4PvRk9nXC4LsiTkp4kF69xucQWu2w9s9a8hX3jKXy6jA3j7AWooDzn1FqxvUccpSiEgV9n91URiwB3yNQho8tN2Ck2umvd6LQ7ZV5q3Yvz.jpeg