ढाई महीने पहले बैंक में चोरी करने वाला गिरफ़्तार

in #punjab2 years ago

k75bsZMwYNu41orizPAV1EFpsCLFM48PCRjhyGbvxvxQuRZuvmapV1qDz3JbFVuhSUQwEXL6AZqZtuaXuFFZLi96Dq3m6Am2dyn6MHcA6n5qdE3mdUaairdAejNh2dmubXe1wtwcDntgdkux2vz4ARsSWxXZoeQVk.jpeg महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे के मानपाड़ा इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की तिजोरी से 12 करोड़ रुपये की चोरी करने के मामले के मुख्य आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी घटना के ढाई महीने बाद हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अल्ताफ शेख (43) के तौर पर हुई है और उसके पास से करीब नौ करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने शेख को सोमवार को गिरफ्तार किया. इसी के साथ पुलिस अबतक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें शेख की बहन नीलोफर भी शामिल है. पैसों की चोरी 12 जुलाई को हुई थी.