भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों

in #crona2 years ago

IMG_20220722_111332.jpgभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,893 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 44,087,037 हो गई है। बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए।
मौतों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 53 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 526,530 लोगों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में भारत में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 136,478 है
पिछले 24 घंटे में 20,419 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 43,424,029 हो गई है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 38,20,676 खुराकें पिलाई गई हैं। देश में अब तक कुल 2,05,22,51,408 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।