रावण दहन के दौरान रावण का जलता हुआ पुतला लोगों पर गिरा

in #punjab2 years ago

k75bsZMwYNu41orizPAV1EFpsCLFM48PCRjhyGbvxvxQbP2ZF5eZ7zsMo2NMruUgUBzBz6Mh1TiXVhnDWGwMBUdp9c9y9D8h4xvXWaXSNnjNromwaoNbx7utN7ZudfU1Qa1Kd8xrG6mu9SV7YWUAAiTZS7JEgPwaN.jpegहरियाणा के यमुनानगरसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में रावण वध के दौरान लकड़ी निकालने की वजह से जलता हुआ पुतला वहां बैठे लोगों के ऊपर गिर गया, जिससे 7 लोग पुतले के नीचे दब गए. इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गयी. घटना में 7 लोगों के घायल होने की खबर है.

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों को सिर में चोट लगी है वहीं दो लोगों के कपड़े जल गए हैं. घायल लोगों को एंबुलेंस में पहुंचाया गया. वहीं पुतला गिरने की वजह से मौके पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि पुतला गिरने के बाद भी उसमें से लकड़ी निकालने के लिए लोग दौड़ते रहे