संदीपन घाट पर गंगा नदी में मिली भगवान विष्णु की पाषाण प्रतिमा

in #punjab2 years ago

कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट पर गंगा नदी से एक बहुत पुरानी पत्थर की प्रतिमा अचानक से बाहर निकल आई,यह प्रतिमा भगवान विष्णु जैसी प्रतीत हो रही है,प्रतिमा के सर के पीछे चक्र,हाथ में गदा और अन्य शस्त्र विराजमान है,प्रतिमा को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गई,लेकिन पौराणिक धरोहर हो सहेज कर रखने वाले कोई जिम्मेदार की नजर इस देव प्रतिमा पर नही पड़ी,जिसके चलते गंगा नदी के किनारे यह देव प्रतिमा अभी भी पड़ी हुई है।सिराथू तहसील क्षेत्र के संदीपन घाट पर शनिवार की दोपहर अचानक एक प्रतिमा लोगो ने देखी तो कौतूहल बन गया,यह पत्थर की प्रतिमा भगवान विष्णु के जैसी लग रही है। संदीपन मुनि के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा गृहण करने की भगवान कृष्ण की कथा इस पौराणिक स्थान की पुष्टि करता है।यह संदीपन घाट के नाम से विख्यात है।कहा जाता है की भगवान कृष्ण ने अपने बाल्यकाल में अपने सखा सुदामा सहित अन्य सखाओ के साथ संदीपन मुनि से अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृहण की थी।भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता इसी संदीपन मुनि के आश्रम एवम गंगा पार स्थित कृष्ण वन में प्रगाढ़ हुई थी।54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krueGnAuk1MhytDY1B2RrjUitCPymqXVbVEdJsjAkRSCTAGgkY1EXk1opYLu8aPGh86EJGbxW9Zjj9RSrUQe4KBZs87ntb6v.jpeg