दिल्ली में पानी के संकट को लेकर गोयल करेंगे पदयात्रा

IMG-20220528-WA0022.jpg

  1. पानी के संकट को लेकर गोयल करेंगे पदयात्रा
  2. सोमवार 30 मई से मालीवाड़ा क्षेत्र से आरम्भ होगी

नई दिल्ली :

पानी के घोर संकट के मुद्दे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल चांदनी चौक में अगले पूरे सप्ताह पदयात्रा करेंगे।

गोयल ने कहा लोक अभियान द्वारा आयोजित पानी के मुद्दे पर वो घर-घर जाकर दस्तक देंगे और दिल्ली सरकार पर दवाब बनाएंगे की वे पानी की समस्या को हल करे नहीं तो गद्दी छोड़ दे।

गोयल ने कहा दिल्ली के लोग खासकर पुरानी दिल्ली के लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली को यूही छोड़ दूसरे प्रदेशों में राजनीति करने लग गए है

गोयल ने कहा पहले दिन की उनकी यात्रा सोमवार 30 मई शाम 5 बजे से चांदनी चौक के मालीवाड़ा क्षेत्र से शुरू होकर टाउन हॉल तक जाएगी। यह केजरीवाल सरकार शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार को टैंकर माफिया के लिए दोषी मानती थी और आज खुद आप की सरकार टैंकर माफिया के साथ जुडी हुई है

गोयल ने कहा दिल्ली के लोग प्यासे मर रहे और कही-कही पानी आ भी रहा है तो इतना गन्दा है कि पीने लायक नहीं है

गोयल ने कहा उनकी ये पदयात्रा आंदोलन में बदल जाएगी।