विधायको को अधिक अधिकार देने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का किया आभार

Screenshot_20220520-190325.jpg

विधायको को अधिक अधिकार देने पर एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का किया आभार व्यक्त।

एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बताया की विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभी तक कई ऐसे अभूतपूर्ण फैसले लिए जिससे की विधायको के मान सम्मान में बढौतरी हुई, चाहे अधिकारियों द्धारा विधायक का फोन उठाने का मामला हो, चाहे विपक्षी विधायको का सरकारी बोर्ड पर नाम लिखने का मामला हो, चाहे विधायको को झण्डी देने का काम हो या बिना भेदभाव के विपक्षी विधायक को सर्वक्षेष्ठ विधायक का खिताब देने का फैसला हो, विधानसभा सत्र में जीरो ओवर की बातो का जवाब देने का फैसला हो या पहली बार लोक सेवा समिति का अध्यक्ष विपक्ष के विधायक को बनाने का फैसला हो। यह सभी अभूतपूर्ण फैसले पिछले 2.5 वर्ष में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी ने किए जोकि ऐतिहासिक फैसले है।

इसी कढी को आगे बढाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने एक और फैसला लिया है क्योकि विधानसभा सत्र में 6-6 महीने का समय होता है इसलिए अब हर विधायक एक माह में तीन अतारांकित प्रश्न पूछ सकता है जिसका जवाब विभाग को समय रहते देना पडेगा है। विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी का धन्यवाद करते हुए उनसे मांग की है लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए हर माह पूछे जाने वाले तीन प्रश्नो की सख्ंया को बढाया जाए ताकि हर विधायक अपनी क्षेत्र की समस्या उठा सके।