एक माह से गायब मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।

in #news2 years ago

बस्ती:रात्रि गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के बरडाड़ चौराहे पर टहलती हुई मिली मानसिक रूप से कमजोर विक्षिप्त महिला को प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा परमा शंकर यादव ने उसके परिजनों से मिलवाया दिया।महिला के मिल जाने के बाद परिवारीजनों ने मुंडेरवा पुलिस को धन्यवाद दिया।
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार जैतपर निवासिनी राधिका देवी पत्नी दिलीप निषाद रक्षा बंधन के एक दिन बाद दिमागी स्थित सही नहीं होने से गायब हो गयी थी।परिवार के लोगों ने उन्हें नात रिस्तेदार आसपास के गांव चौराहे पर तलाश किया किंतु कही कुछ पता नहीं चला तो वह खजनी थाने में उनके गायब होने की सूचना दे दिया।बीते शुक्रवार-शनिवार की रात्रि लगभग11बजे बरडाड़ चौराहे से किसी ने चौराहे पर विक्षिप्त महिला के घूमने की जानकारी मुंडेरवा पुलिस को यह कहते हुए दिया कि यहां एक महिला घूम रही है,और इसे कोई बच्चा चोर समझ कर मारपीट सकता है।सूचना मिलने के बाद रात्रि गस्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक परमाशंकर यादव मयफोर्स वहां पहुंच गये और महिला को थाने लाकर पूछताछ किया तो महिला ने अपना घर खजनी थाना क्षेत्र में स्थित नंदापार बताया।निरीक्षक ने खजनी थाने पर संपर्क कर ग्राम प्रधान का नंबर लेकर फोटो भेज महिला की सिनाख्त कराया तो प्रधान ने महिला की पहचान52वर्षीय राधिका पत्नी दिलीप निषाद के रूप में किया,और उसके घर सूचना देकर मुंडेरवा थाने पर रवाना हो गये।रात्रि दो बजे मानसिक रूप से कमजोर महिला को उसके लड़के अंबिका ,सतीश व जितेंद्र को सौप दिया।और वे उसे लेकर घर रवाना हो गये।महिला को मिलवाने में उपनिरीक्षक दिवाकर यादव,हेडकांस्टेबल नरसिंह यादव,महिला कांष्टेबल चंदा तिवारी और कांस्टेबल रामयस सामिल रहे।IMG-20220910-WA0105.jpg