दो सड़को में हेलमेट जोन घोषित पहले दिन समझाईश

in #explanation9 months ago

02_01_2024-helmet_zone2a.jpg

जबलपुर:- पुलिस कप्तान की पहल दो पहिया वाहन चलाते वक्त सिर पर हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए बिना चलने वाले वाहन चालकों को नए साल में पुलिस की चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। यातायात विभाग ने दो सड़क को हेलमेट जोन बनाया है। इस सड़क पर वाहन जांच के लिए पाइंट लगाए गए। कई वाहन चालकों को नियम का पालन नहीं करने की वजह से चालानी कार्रवाई हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को नियमों की जानकारी भी दी।

  • यहां पर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य

शहर के सी.जे बंगले से लेकर इलाहाबाद चौक और भारत माता चौक से गणेश चौक तक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके लोग है कि हेलमेट लगाने को तैयार नहीं, लिहाजा पुलिस ने शहर के कुछ मार्गो पर कार्रवाई के लिए पुलिस तैनात कर दी है, जो कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी।