शरद पूर्णिमा महोत्सव पर बुलावे को लेकर अतिथियों को समिति के पदाधिकारियों ने सौंपा आमंत्रण पत्र।

in #karauli2 years ago

शरद पूर्णिमा महोत्सव तिमावा की भव्यता देखते ही बनेगी।

नांगलशेरपुर।

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत श्रद्धा,भक्ति और आस्था से सरोबार प्राचीन गोपाल गुफा तिमावा पर तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्स 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।गोपाल धाम विकास समिति प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा,धर्मसिंह मीणा अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने बताया कि तिमावा गांव के गणमान्यों ने शरद पूर्णिमा महोत्सव में आने के लिए अतिथियों को दौसा व जयपुर पहुँचकर उनके आवास पर निमंत्रण पत्र सौंपा।समिति प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा ने बताया की गांव के गणमान्य पंच पटेलों ने विधायक व कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही निहारिका जोरवाल,दुल्हेराम मीणा सोप,एडवोकेट राघव मीणा,रामराज मीणा सोप,राजेन्द्र शेखपुरा,पूर्व विधायक घनश्याम महर,सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त एलआर मीणा,सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस पी.आर मीणा,सरपंच धुंधी धडांगा,पीसी मीणा बामनवास, दयाल मीणा चीफ इंजीनियर,बच्चा लाल मीणा, नमोनारायण मीणा, रामनारायण मीणा ,आर.सी मीणा,राज्य सभा सांसद डॉ.किरोडी लाल मीणा, पीआर मीणा विधायक टोडाभीम,कुंजी लाल मीणा, विजेंद्र मीणा आदि अतिथियों को निमंत्रण दिया गया।इस दौरान समिति के क्षेत्रपाल मीणा,सरपंच राजेन्द्र मीणा घाटोली,रामसिंह मीणा, समय तिमावा,पुष्पेन्द्र तिमावा,फतेहसिंह मीणा,राजेश मीणा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट-कैलाश सत्तावन।Screenshot_2022-10-02-19-25-26-62.jpgScreenshot_2022-10-02-19-25-47-88.jpg