जैसनी की टीम ने जीता एनपीएल का फाइनल मुकाबला।

in #karauli2 years ago

करौली।राजस्थान।

करौली जिले की टोडाभीम उपखंड के गांव नांगलशेरपुर मे चल रही Screenshot_2022-06-25-23-56-56-34.jpgNPL क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मुकाबले में जेसेनी टीम विजेता रही। क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी द्वारा फाइनल मुकाबला 16 ओवर का रखा गया। फाइनल मैच में खंडीप व जेसेनी क्कीएगे टीम पहुंची। खडीप टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों का लक्ष्य सामने रखा। इसके जवाब में जैसनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में ही जीत हासिल कर ली गई।

प्रतियोगिता में 42 टीमों ने लिया हिस्सा :-

आयोजन समिति के पंकज मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 42 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द सीरीज सुमेर जैसनी के नाम रही। जिन्होंने फाइनल मुकाबले में भी 98 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मौके पर जगराम पटेल, मुड़िया सरपंच दीपक करेला, बैंक ऑफ बड़ौदा एग्रीकल्चर ऑफिसर लाखन सिंह मीणा, रोहित मास्टर, शकील मास्टर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।