ग्राम पंचायत उड़िला के प्रधान व सचिव पर ग्राम में विकास कार्यों में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप

in #crime2 years ago

संपूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा जानकारी देकर निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की जिलाधिकारी से की गई मांग

गोण्डा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के विकास खण्ड कटरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार,गबन,घोटाले और अनियमितताओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहाँ वर्षों से पंचायतों में निर्माण कार्य के लिए आने वाली राशि का दुरुपयोग कर प्रधान व सचिव द्वारा जमकर बंदर बाँट किया जा रहा है। कई मामले ऐसे हैं कि जिनमें वर्षों बाद भी अधिकारी निर्णय नहीं ले पाए हैं।विकासखंड के ग्राम पंचायत उड़िला के निवासी ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इन मामलों में अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं अधिकारियों की बेफिक्री का आलम यह है कि निर्माण कार्यों में धांधली कर शासकीय राशि फर्जी तरीके से निकाली जा रही है और बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का गोलमाल किया जा रहा है।जिससे शिकायतकर्ता ग्रामीण लवकुश सिंह ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में किये गये धांधली और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रार्थी को जानकारी निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी गोंडा से की है।

शिकायत कर्ता ग्रामीण लवकुश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम उड़िला पोस्ट नरायनपुर कला ब्लॉक कटरा बाजार गोंडा ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में विकास कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत में प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी तरीके से सड़कों का नव निर्माण कराया जा रहा है,जिसमें सड़कों पर मिट्टी नहीं डाली जाती है जबकि उसे रोटावेटर से जोत कर बराबर कर लिया जाता है और प्रधान व सचिव द्वारा शौचालय निर्माण व हैंडपंप आदि की व्यवस्था ना करते फर्जी तरीके से पैसा निकाल लेते हैं। इसी के साथ ही शौचालय के साफ-सफाई व्यवस्था भी नहीं की जाती है तथा पंचायत भवन की मरम्मत साफ सफाई की व्यवस्था ग्राम प्रधान सचिव द्वारा ना करके व मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी के बहाने फर्जी तरीके से पैसा निकाल लेते हैं, जबकि मनरेगा मजदूरों द्वारा काम भी नहीं किया जाता है । उसके द्वारा उक्त सड़कों के संबंध में खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार व सहायक खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।शिकायतकर्ता ग्रामीण ने बेहद खराब कुछ सड़कों जिसमे रंजीत सिंह के घर से कोरिन पुरवा तक, कोरिन पुरवा से डफलिन पुरवा तक 29/06/2022 में निर्माण हुआ। सड़कों का निर्माण फर्जी व गलत तरीके से किया गया है।जिससे शिकायतकर्ता ने संपूर्ण प्रकार की उच्च स्तरीय जांच कराया जाना नितांत आवश्यक बताते हुए ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में किये गये धांधली और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रार्थी को जानकारी देकर निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी गोंडा से की है।IMG-20220803-WA0097.jpg