निरंकुश थाना अध्यक्षों में अब बदलाव होने की संभावना बढ़ी दर्ज होंगे अब पीड़ितों के मुकदमे

in #navagt2 years ago

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के रहते गोंडा में अपराधो की बाढ़ आ गई थी,लेकिन यह अपराध कागजो में नहीं आम जनता में दिखाई पड़ रही थी,कितना भी बड़ा अपराध हो लेकिन किसी थानाध्यक्ष की हिम्मत नहीं होती थी कि वह मुकदमा दर्ज कर ले,थानों पर केवल एक सूत्री वसूली चल रही थी। जिससे पीड़ितों को महीनों थाने से लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक, डीआईजी के कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज होती थी, थाने की पुलिस बड़े से बड़े मामले में दोनों पक्षों का सुलह समझौता जबरन करा कर धन उगाही का खेला कर रही थी।जिससे आम पीड़ित त्रस्त थी, वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, छोटे से छोटे मामले में अपनी वाहवाही और स्वयं की पीठ थपथपाने में सबसे आगे थे। स्थिति यह हो गई थी पहले पुलिस अधीक्षक के पत्रकार वार्ता में पूरा हाल पत्रकारों से भर जाता था लेकिन जैसे-जैसे पुलिस अधीक्षक के कार्यो की जानकारी मीडिया में पहुंचने लगी तो मीडिया इनसे मुखातिब होना बंद कर दिया,कुछ ऐसे ही लोग थे जो पुलिस अधीक्षक से मुखातिब हो रहे थे जिनका मीडिया से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं था। यहां तक की यदि कोई घटना दुर्घटना जिले में हो तो अधिकाँश मामलो में पुलिस का कोई वर्जन तक नहीं आता था और ना कोई पुलिस अधिकारी वर्जन देने के लिए तैयार होता था। आज जैसे ही गोंडा वासियों को पता चला कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का स्थानांतरण मिर्जापुर जनपद में हो गया है और सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का गोंडा के लिये नियुक्त हुए है तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा बताते चलें की पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के गोंडा आने की बात सुनकर अब पीड़ितों में उम्मीद की आस जगी है उन्हें अब न्याय मिलेगा।
2013 बैच के हैं आईपीएस आकाश तोमर सहारनपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए गुंडों, माफियाओं में खलबली मचा दी थी, आकाश तोमर एटा के भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रह चुके है। बुलंदशहर के निवासी आकाश की प्रारंभिक शिक्षा विरेंद्र स्वरूप स्कूल कानपुर में हुई, इलाहाबाद से बीटेक और आईआईटी रुड़की से है।IMG-20220702-WA0064.jpg