बोल बम कांवरिया संघ की बैठक हुआ सकुशल संपन्न

in #wortheum2 years ago

बोल बम कांवरिया संघ की बैठक हुआ सकुशल संपन्न
▪️ 31 जुलाई को सभी शिव भक्त श्री अयोध्या धाम के लिए करेंगे प्रस्थान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या
======= जिले के विकासखंड तारुन के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथिगो स्थित श्री झारखंडेश्वर स्वर्गाश्रम महादेव मानस मंदिर मे भगवान भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में आदिकाल से विराजमान हैं, मंदिर के पुजारी श्री राधे श्याम जी के नेतृत्व में बोल बम कांवरिया संघ है, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल है जो की साल में एक बार कावड़ यात्रा के समय सभी शिव भक्त मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर श्री अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करते हैं।
गाजे बाजे के साथ श्री अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्री राम की पैड़ी पर सभी शिव भक्तों का भोजन रात्रि विश्राम करते हैं सुबह होते ही सरयू में स्नान कर सरयू का जल लेकर श्री नागेश्वर नाथ मंदिर में जलभिषेक करते हैं,फिर सरयू का जल लेकर श्री झारखंडेश्वर महादेव मानस मंदिर मे भोलेनाथ को जलाभिषेक कर भव्य भंडारे का आयोजन होता है। जिसमें कई ग्राम पंचायतों के प्रधान प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा भारी मात्रा में सहयोग किया जाता है जो की हजारों की संख्या में शिव भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर के पुजारी श्री राधेश्याम जी ने बताया बोल बम कांवरिया संघ की बैठक हर वर्ष की भांति कई प्रधान प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में काफी देर तक हुई मंत्रणा के बाद यह निर्णय लिया गया की दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार समय 11 बजे सभी शिव भक्त मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा के लिए श्री अयोध्या धाम प्रस्थान करेंगे 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को सुबह मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रणौली पश्चिम पाली सुभाष वर्मा प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत पाली पूरब बजरंग प्रताप सिंह प्रबंधक त्रिलोकीनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौरे बाजार अयोध्या ,प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हथीगो श्री नरसिंह नारायण शर्मा, पुजारी श्री राधे श्याम जी धर्मेंद्र सिंह, राहुल सिंह, दिलीप सिंह, करिया बर्मा, दिनेश वर्मा, पंडित बृजेश शर्मा, पंडित राजेश शर्मा, राकेश सिंह, दीनानाथ पांडे ,प्रदीप प्रजापति ,महेंद्र वर्मा ,रिंकू सिंह ,नीरज सेठ, पंडित शैलेंद्र भट्ट ,राम जनक बर्मा, आनंद वर्मा ,शिवा कांत शर्मा आदि सभी मित्रगण एवं क्षेत्रवासी रहे उपस्थित।FB_IMG_1656257194629.jpg