एसएफजे लगा सकता है सुरक्षा में सेंध, वीआईपी रूट की इमारतों के खिड़की-दरवाजे वेल्डिंग कर सील

1000067929.pngइस बार आतंकी हमले के कोई गंभीर इनपुट तो नहीं हैं। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। वीआईपी रूट पर जितनी भी इमारतें हैं, उनकी खिड़कियों व दरवाजों को वेल्डिंग कर सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस इन इमारतों को कल रात 12 बजे से अपने कब्जे में ले चुकी है। इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान या उससे पहले देश की छवि खराब कर सकता है। देश के खुफिया विभाग को फिर गंभीर इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन, मेट्रो, ऐतिहासिक इमारतों व महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली की सीमाएं बुधवार आधी रात से सील कर दी जाएंगी।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एक कदम और उठाया है। वीआईपी रूट यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जितने भी वीआईपी लाल किले जाएंगे व वापस आएंगे, उन रूट पर पड़ने वाली ऊंची इमारतों की खिड़कियों को वेल्डिंग कर सील किया गया है। समारोह खत्म होने के बाद वीआईपी के उनके आवास तक पहुंचने तक ये खिड़कियां व इमारतें सील रहेंगी। संबंधित थानाध्यक्षों व एसीपी ने इमारतों के मालिकों को खिड़कियों को सील करने का नोटिस दिया था। माना जा रहा है कि पुलिस ने 150 से ज्यादा इमारतों की खिड़कियां सील की हैं।