UP निकाय चुनाव आयोग ने बढ़ाई प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा

in #up2 years ago

election_commission_latest_update_for_bihar_municipal_election_2022_announced_polling_booth_publishi_1657278941.jpg

उत्तर प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव नवम्बर-दिसम्बर में सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू करी दी है। आयोग ने सबसे पहले इन चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के मूल्य और जमानत राशि तय की है। साथ ही उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा भी तय की गयी है।

अनारक्षित श्रेणी नगर निगम पार्षद पद के उम्मीदवार के नाामांकन पत्र का मूल्य 400 रुपये और जमानत राशि 2500 रुपये तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के नगर निगम पार्षद उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र का मूल्य दो सौ रुपये का होगा और 1250 रुपये जमानत राशि तय की गई है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र का मूल्य 500 रुपये और जमानत राशि 8000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 250 रुपये और जमानत राशि 4000 रुपये तय की गई है।

नगर पालिका परिषद के सदस्य के अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के नामांकन पत्र का मूल्य 200 रुपये और जमानत राशि 2500 रुपये तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 100 रुपये और जमानत राशि 1000 रुपये तय की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र का मूल्य 250 रुपये और जमानत राशि 5000 रुपये तथा आरक्षित पद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 125 रुपये और जमानत राशि 2500 रुपये तथा सदस्य नगर पंचायत पद के अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के नामांकन पत्र का मूल्य 100 रुपये और जमानत राशि 2000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र का मूल्य 50 रुपये और जमानत राशि 1000 रुपये तय की गई है।