मिर्ज़ापुर: तीन दिवस के अंदर अधूरे आवास को पूर्ण कराएं सचिव परियोजना निदेशक

in #mirzapur2 years ago

तीन दिवस के अंदर अधूरे आवास को पूर्ण कराएं सचिव परियोजना निदेशक
हलिया20220524_194402.jpg क्षेत्र के भटवारी, वीरपुर, पुरवा औसान सिंह गांव में कूप निर्माण तथा मगरबिला गांव में माइनर के पीचिंग के कार्य का बुधवार को परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा ने निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।इसके बाद ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा बैठक सचिव व प्रधान के साथ किया है।समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास 2640 के आवास 79 ग्राम पंचायतों में कुल 2150 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है तथा 490 प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हुए हैं।इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास 90 के सापेक्ष कुल 80 मुख्यमंत्री आवास ही पूर्ण हो पाया
है।इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में 2207 प्रधानमंत्री आवास के सापेक्ष कुल 2130 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो पाया है।अधूरे आवास को पूर्ण कराने के लिए संबधित ग्राम पंचायत सचिव को तीन दिवस के अंदर निर्देश दिया है।ग्राम पंचायत सचिव कौशल गिरि के द्वारा संतोष जनक उत्तर नहीं देने पर फटकार लगाते हुए तीन दिवस के अंदर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं लापरवाही बरतने वाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।बैठक में बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि तीन दिवस के अंदर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास को सचिव पूर्ण कराये सचिव लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।बैठक में डीपीआरओ अरविंद कुमार ने सचिवों को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन को क्रियाशील रखे इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी।इस दौरान एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा, सचिव अमर बहादुर सिंह, पीयूष दूबे, अविनाश सिंह,राजा प्रसाद, मनीष कुमार, दिनेश सिंह,राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, शिवशंकर सिंह सहित सचिव उपस्थित रहे।