मिर्ज़ापुर :तकनीकि त्रुटि का निराकरण करने की विधि पर चर्चा हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन

in #mirzapur2 years ago

तकनीकि त्रुटि का निराकरण करने की विधि पर चर्चा हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन

मिर्ज़ापुरIMG-20220519-WA0085.jpg 19 मई 2022- प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि भारतीय वन अधिनियम 1927 ( यथा संशोधित) के अन्तर्गत धारा-4 व धारा-20 एवं धारा-29 से सम्बन्धित गुणवक्ता युक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने के क्रम में आज दिनांक 19.05.2022 को वन परिसर, मीरजापुर के मौलश्री सभागार में वृत्त स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों का अभिवादन करते हुए कार्यशाला का शुभारम्भ श्री पी०एस० त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर वन प्रभाग मीरजापुर द्वारा किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये श्री रमेश चन्द्र झा, मुख्य वन संरक्षक, मीरजापुर क्षेत्र, मीरजापुर द्वारा त्रुटिरहित प्रस्ताव जो शासन के निर्देशों के अनुरूप हो, सावधानी पूर्वक भेजने पर विस्तार से बताया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी, ओबरा एवं श्री पंकज कुमार शुक्ला, उप प्रभागीय वनाधिकारी, चुनार द्वारा छोटे-छोटे कमियों व तकनीकि त्रुटि का निराकरण करने की विधि पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं बन्दोबस्त प्रभारी ओबरा वन प्रभाग द्वारा विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला मे श्रीमती प्रोमिला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर, डा० सिरीन, उप प्रभागीय वनाधिकारी चुर्क, श्री राकेश कुमार, सहायक वन संरक्षक कैमूर वन्यजीव मीरजापुर, श्री मनीष कुमार सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी नौगढ़ एवं मण्डल के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन दरोगा व वन्दोवस्त शाखा प्रभारी द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया।