जिम्बाब्वे भी बरेका से लेगा डीजल इंजन, रेल इंजन सेनानियों को समर्पित

in #ballia2 years ago

Screenshot_20220812-171629_Amar Ujala.jpgजिम्बाब्वे भी बरेका से लेगा डीजल इंजन: प्रदर्शनी में बरेका की उपलब्धियां, रेल इंजन सेनानियों को समर्पित

वाराणसी में अमृत महोत्सव के अवसर पर बीएलडब्लू के सूर्य सरोवर में महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीएलडब्लू अब जिंबाब्वे के लिए भी डीजल रेल इंजन बनाएगा। इस मौके पर बरेका के महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने
अमृत शक्ति रेल इंजन को सेनानियों को समर्पित किया.।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीएलडब्लू के सूर्य सरोवर में महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीएलडब्लू पहले से दूसरे देशों के लिए डीजल रेल इंजन बनाता रहा है। अब इस बार जिंबाब्वे में भी संपर्क किया है। इसके अलावा म्यांमार का एक प्रतिनिधिमंडल कारखाना आया हुआ है। उन्होंने बताया कि बरेका अपने उपलब्धियों के क्रम में आगे 12000 हॉर्स पावर के रेल इंजन बनाने पर काम कर रहा है। इस पर रेलवे भवन की ओर से आगे की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।
वही सूर्य सरोवर में बरेका की उपलब्धि पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। कारखाने के शिलान्यास से लेकर अब तक की उपलब्धियों के बारे में दर्शाया गया है। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों और यहां की कर्मचारियों ने कई प्रस्तुति दी। देशभक्ति आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसके बाद महाप्रबंधक ने कारखाना में छह हजार अश्व शक्ति क्षमता के अमृत शक्ति रेल इंजन को सेनानियों को समर्पित किया। बताया कि यह आजादी के 75वें साल के गौरवशाली अवसर पर बरेका का 1964वां रेल इंजन है। इसके पहले देश बरेका ने 1964 में पहला रेल इंजन तैयार की थी।