आदर्श विद्या मंदिर में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

in #sirohi2 years ago

रेवदर। कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक परिसर में गुरुवार को बोर्ड कक्षा का संकल्प दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता प्रहलाद कुमार द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर वंदना के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें कक्षा 5, कक्षा 8 व कक्षा 10 के छात्र छात्राओं द्वारा अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित कर अपना पत्रक बनाकर उसमें अपने प्रतिशत अंकित कर माँ सरस्वती के चरणों मे अर्पित किया और शपथ ली की वर्ष भर की अच्छी मेहनत और परिश्रम से तय किए गए लक्ष्य को पूर्ण करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता प्रहलाद कुमार द्वारा बोर्ड में किस तरह से अच्छे अंक लाये व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ध्यातव्य बातें बताई गई। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथिगण का स्वागत एवं परिचय माध्यमिक प्रधानाचार्य प्रवीण रावल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राथमिक प्रधानाचार्य भंवरदास वैष्णव, वरिष्ठ आचार्य बृज किशोर, आचार्य प्रदीप सुथार, रताराम, चेतना, अगराराम, रामाराम, रविन्द्र सिंह कक्षाचार्य उपस्थित रहे। मंच संचालन परीक्षा प्रभारी राधेश्याम जोशी द्वारा किया गया। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर कुमार सैन द्वारा दी गई।IMG-20220804-WA0028.jpg