रानीगंज में मृत युवक गौरव देव गोयल उर्फ राजा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

in #crime2 years ago

जितेन्द्र कुमार इमामगंज
इमामगंज प्रखंड के रानीगंज चौक पर सड़क दुर्घटना में मृत युवक गौरव देव गोयल उर्फ राजा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान परिजनों व बाजार वासियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. तत्पश्चात छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. घटना के संबंध में शुभचिंतकों ने बताया कि मृतक गौरव देव गोयल उर्फ राजा गोयल रानीगंज बाजार का चहेता, व्यवहार कुशल, हर व्यक्ति को मान-सम्मान देने वाला था. इसके व्यवहार से आज तक कोई दुखी नहीं हुआ है. यही कारण है कि घटना को सुनकर बाजार वासियों ने स्वतः अपनी-अपनी दुकान व प्रतिष्ठान बंद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है. लोगों ने कहा कि हर मां-बाप सहित सगे-सम्बन्धी अपने बेटों के कंधे पर मृत्यु के बाद जाना सौभाग्य मानते है. परंतु इस घटना को नियति को कुछ और ही मंजूर था. अपने नौजवान बेटा को पिता सहित अन्य सगे संबंधी कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाया. इससे बड़ी दुखद व हाहाकार की स्थिति जीवन में कभी नहीं हो सकती है. इस घटना से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है वह बाजार वासी उसके क्रियाकलापों का बखान करते हुए रोपड़ रहे विद इट्स ओके अयोध्या से लौटने के दौरान जौनपुर के पास सड़क दुर्घटना में गौरव देव गोयल उर्फ राजा गोयल गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है इस घटना में मृतक के चार दोस्त भी घायल हुए हैं इस मौके पर मृतक युवक के दादा सत्यनारायण गोयल पिता कृष्ण गोपाल गोयल चाचा पिंटू गोयल मनोज सुनार मनोज कुमार सिन्हा अनूप अग्रवाल मोतीलाल सांवरिया शंकर पासवान फसीह अहमद पार्वती देवी बिगन रजक जमुनी शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
14.jpegविज्ञापन..jpeg