हापुड़ पुलिस ने पकड़ा दो कुंतल गांजा,अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

in #hapur2 years ago

Screenshot_2022-05-19-16-29-02-94_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgस्लग - हापुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भांडाफोड़ा। दो कुन्तल गांजा बरामद। ओडिशा से लाकर कई राज्यों में करते थे सप्लाई

एंकर- जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा ट्रकों में छिपा कर लाते थे। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इसकी सप्लाई करते हैं। ओडिशा से लेकर दिल्ली तक बीच में पड़ने वाले राज्यों में यह गिरोह सप्लाई देता है।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने तस्करी को ले जाए जा रहे 2 कुंतल गांजा, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इसके अलावा एक कैंटर ,एक इनोवा कार सहित 6 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी उमेश ने खुलासा किया कि पुलिस से बचने के लिये वह कैन्टर गाड़ी में आगे आर्मी की वर्दी पहनकर बैठ जाता था ,जब कही चेंकिंग व पुलिस का नाका लगा होता था तो पुलिस उसकी आर्मी की वर्दी देख कर कुछ नही कहती थी जिसे गांजा सप्लाई करने में कोई दिक्कत सामने नही आती थी। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि स्वाट टीम व बहादुरगढ़ पुलिस को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे है जिसको लेकर स्वाट टीम व बहादुरगढ़ पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया है पुलिस आरोपियों के खिलाफ थाना बहादुरगढ़ में मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी भी जुटा रही