चोरों ने बंद मकान से लाखों के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--

बंद पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना

चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ Screenshot_2022-05-19-19-22-51-55_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

एक दिन पूर्व विवाह समारोह में शामिल होने गया था पूरा परिवार

चोरों ने मौके का फायदा उठाकर नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ किये साफ

सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना देने के बाद घर पहुंचा परिवार

मौके पर पहुंचे परिवार को घर में बिखरा पड़ा मिला सामान, खुली मिली अलमारी

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने मामले की जांच पड़ताल की

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली की कादरी गेट चौकी क्षेत्र के गांव खानपुर गड्ढा का मामला

Slug :-- बंद कर को चोरों ने बनाया निशाना नगदी समेत लाखों का जेवर किया चोरी

एंकर :-- फर्रुखाबाद : बीती रात कथा वाचक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी जेबरात साफ कर दिया गया । मामले की सूचना पुलिस को दी | इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।

वीओ - मिथिलेश अग्निहोत्री कथा वाचक का कार्य करते है | शहर कोतवाली के गांव खानपुर गड्ढा (शिव नगर कालोनी) ओपी लॉन के पीछे आवास बनाकर रह रहें है | बीती रात वह अपनी पत्नी सरिता आदि के साथ अपने भांजी के विवाह समारोह में शामिल होनें जनपद हरदोई के हरपालपुर मिघौली गये थे । रात में चोर मेंन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और कमरों का का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग 1 लाख 60 हजार रूपये व कीमती जेबरात चोरी कर ले गए | सुबह जानकारी होनें पर पड़ोसी रत्नेश त्रिवेदी ने उन्हें फोन पर घटना की सूचना दी | जिसके बाद वह मौके पर पंहुचे | घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार व शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जाँच की | सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया की घटना स्थल के निकट की गिहार बस्ती लकूला है | पुलिस को शक है कि वहीं रहने वाले अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है | कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये है कि वह जाँच कर कार्यवाही करे |