रिजर्व पुलिस लाइन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण।

in #hathras2 years ago

हाथरस- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य एवं अध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस श्रीमती विभा वैद्य द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर कैम्प कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में वृक्षारोपण किया गया ।IMG-20220605-WA0054.jpg सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय पर वृक्षारोपण किया गया ।IMG-20220605-WA0048.jpg उसके उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया । रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय शैलेन्द्र वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी(UT) डा0 आनन्द कुमार , उपाध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस श्रीमती कात्यायनी यादव, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस लाइन में आवासित पुलिसकर्मियों के बच्चे मौजूद रहे । IMG-20220605-WA0051.jpgइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद अधिकारी/कर्मचारी गणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड-पौधे, जल को बचाने का संकल्प दिलाया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पेड-पौधे हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक है । अतः हम सबको अपने आस-पास न केवल अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए बल्कि वृक्षारोपण के उपरान्त उनकी देखभाल करना भी करनी चाहिए, पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए । साथ ही थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान ही अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस तथा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों व बच्चो द्वारा भी पुलिस लाइन हाथरस में वृक्षारोपण किया गया ।
IMG-20220605-WA0052.jpg
प्रकृति का वरदान है पौधे, ऑक्सीजन की खान है पौधे।
साँसे हो रही है कम, आओ पेड लगाए हम।