रक्तदान शिविर की जागरूकता के लिए कोचिंग सेंटर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

in #hathras2 years ago

हाथरस-रक्तदान दूसरों को जीवनदान अपना शरीर सबसे स्वस्थ व महान। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा रक्तदान शिविर की जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित कंपटीशन गुरु की संचालक आशीष सिंह की अध्यक्षता में की। IMG-20220611-WA0043.jpg
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान लाखों लोगों के लिए जीवनदान बन जाता है इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए जिससे कि पूरे भारतवर्ष में रक्त की कमी को दूर किया जा सके भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस बार रक्तदान के लिए नारा दिया है "रक्तदान एकजुटता का कार्य है प्रयासों में शामिल हो और जीवन बचाएं" राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने कहा कि जो अन्न दे वह अन्नदाता, जो धन दे वह धनदाता,और जो विद्या दे वह विद्यादाता, लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता बन जाता है। IMG-20220611-WA0045.jpgजिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल व जिला पदाधिकारी राजेश वार्ष्णेय ने कहा कि यह प्रकृति की देन है कि हम रक्त को केवल मानव शरीर से ही प्राप्त कर सकते हैं किसी फैक्ट्री या कारखाने में नहीं बना सकते हैं।बहुत से बच्चों ने अंत में संकल्प लिया के हम समय-समय पर अवश्य रक्तदान करेंगे।