डीएम ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण क़र अभिलेखों के रख़-रखाव साफ़-सफ़ाई हेतु दिए दिशा-निर्देश।

in #hathras2 years ago

हाथरस-जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय सहपऊ का निरीक्षण क़र अभिलेख, पत्रावलियों का रख़ रखाव उचित ढंग से क़रने कार्यालय की साफ़ सफ़ाई आदि हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।IMG-20220609-WA0066.jpg
कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एम0आर0एफ0 पत्रावली, शौचालय (ब्ज्ध्च्ज्) पत्रावली, राज्य वित्त में अवशेष धनराशि तथा उसकी कार्यो की स्वीकृति तथा भौतिक रूप से कराये गये कार्यो की समीक्षा की। आउटसोर्सिंग में लगाये गये कर्मचारियों से सम्बन्धित पत्रावली तथा पिछले तीन वर्षो के ग्राण्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। पत्रावलियों का रख रखाव संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तैनात कर्मचारियों को कार्यशैली में अपेक्षित सुधार करने हेतु कड़े निर्देश देते हुए पत्रावलियों के रख रखाव के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। IMG-20220609-WA0070.jpg
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहपऊ ने अवगत कराया कि कार्यालय भवन में 4 कमरे, एक हॉल, एक सभा कक्ष तथा एक गोदाम कक्ष है। गोदाम में नगर पंचायत सहपऊ का क्रय किया गया सामान तथा वेस्टेज सामान रखा जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिशासी अधिकारी कक्ष में कई अलमारियो रखी हुई हैं तथा आम आदमी के बैठने हेतु उचित व्यवस्था नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय में अनावश्यक रूप से रखी हुई अलमारियों एवं सामान को तत्काल हटाने एवं बैठने हेतु उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन रिक्शा तथा टिपर/टैम्पू के माध्यम से सम्पूर्ण कस्बे मंे कराया जाता है।IMG-20220609-WA0069.jpg जिलाधिकारी ने सहकारिता की भूमि पर पडे हुए ठोस कूडे तथा गढीखेरा वाली गली पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर कडी नाराजगी अधिशासी अधिकारी से व्यक्त की गई तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के कडे निर्देेश अधिशासी अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहपऊ को एक सप्ताह के अन्दर सफाई व्यवस्था, एम0आर0एफ0 निर्माण की प्रगति तथा पेयजल मंे हैण्डपाइपो की मरम्मत तथा नए हैण्ड पाइप लगाये जाने सम्बन्धी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान समस्त सभासदो ने हैंडपंप खराब होने, पीने के पानी की उचित व्यवस्था न होने की शिकायत करते हुए कहा कि समय समय पर होने वाली बोर्ड बैठक की कार्यवृत्ति एवं 14वें/15वें वित्त के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों हेतु आवंटित धनराशि एवं व्यय की गई धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों के संबंध में कोई जानकारी अधिशासी अधिकारी/चैयरमैन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। IMG-20220609-WA0068.jpgजिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बोर्ड बैठक में स्वीकृत कार्यों एवं प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय गई धनराशि का विवरण सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सभासद सदस्यों को अपने-अपने वार्ड में कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के एवं समस्याओं के संबंध में पत्र के माध्यम से लिखित रूप में अवगत कराने के निर्देश दिए।IMG-20220609-WA0065.jpg
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, तहसीलदार सादाबाद, नायब तहसीलदार सादाबाद, नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।