सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान।

in #hathras2 years ago

हाथरस-सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैनर लगाकर यातायात जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है।IMG-20220519-WA0016.jpg यातायात प्रभारी निरीक्षक अखिलेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात जागरुकता अभियान के तहत लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को यातायात नियमों के लिये जागरूक किया गया है। यातायात जागरुकता अभियान 19 मई से शुरू होकर 30 मई तक जारी रहेगा। IMG-20220519-WA0015.jpgहाथरस शहर के मुख्य तालाब चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के तहत यातायात नियमों के लिये जागरूक किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने व वाहनों को खड़ा करने के लिये पार्किंग की समुचित व्यवस्था को लेकर अभियान चलाते हुए पूरे प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों को भी निर्देशित किया है।