शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की मीटिंग की गई ।

in #hathras2 years ago

हाथरस-शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से थाना सासनी पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।IMG-20220606-WA0029.jpg मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी सतेन्द्र राघव आदि अधिकारी/कर्मचारीगण व क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।IMG-20220606-WA0028.jpg इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया गया तथा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई। मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को बताया गया कि क्षेत्र में कही भी अवैध, जहरीली शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/निर्माण अथवा जुआ/सट्टा या अन्य कोई संदिग्ध क्रियाकलाप होता है तो उसकी सूचना तत्काल थाना स्तर या डायल-112 पर दें, आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । इसी क्रम में जनपद में भैंस चोरी, चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्ध अपराधियों व अवैध क्रियाकलापों को अंजाम देने वाले लोगो की निगरानी करने तथा उनकी जानकारी समय से पुलिस को देने हेतु बताया गया ।IMG-20220606-WA0030.jpg इसी क्रम में मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधानों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दे जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु अपील की गई । तत्पश्चात मीटिंग के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी गई ताकि साइबर ठगी के शिकार न हों ।IMG-20220606-WA0027.jpg साथ ही उपस्थित लोगों को बताया गया कि सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें तथा अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो तथा इस संबंध में ग्राम के अन्य लोगो को भी जागरूक करने हेतु बताया गया ।