जिला जज ने आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत को लेकर की बैठक।

in #hathras2 years ago

हाथरस-माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मृदुला कुमार की अध्यक्षता में बैठक माननीय जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में दिनांक 03.07.2022 को प्रस्तावित आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक आरबीट्रेशन के वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-01, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत सुश्री जेबा मजीद व श्रीराम सिटी फाइनेन्स तथा श्रीराम ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के शाखा प्रबन्धक श्यामसुन्दर व अधिवक्ता भगवती प्रसाद एंव मैग्मा फाइनेन्स से अजय कुमार शाक्य, एच0डी0एफ0सी0 व जाॅनडीयर से मयंक कुमार शर्मा एड0, मै0 एजूकेशनल, टी0वी0एस0 क्रेडिट सर्विस लि0 से सुनील कुमार सिंह, स्थानीय क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं चोला मण्डलम से कृष्णा समाधिया आदि कम्पनी के प्रबन्धक /अधिवक्तागण के साथ आहूत की गयी।IMG-20220609-WA0093.jpg उक्त विशेष लोक अदालत में ऐसे सभी मामले जो आरबीट्रेशन निष्पादन वादों से सम्बन्धित मामले है, और माननीय जनपद न्यायाधीश के न्यायालय तथा अन्य अपर जिला जज के न्यायालयों में लम्बित है, सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे।IMG-20220609-WA0094.jpg इस सन्दर्भ में समस्त सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं। उक्त लम्बित मामलों में श्रीराम सिटी फाइनेन्स तथा श्रीराम ट्रान्सपोर्ट कम्पनी, हाथरस के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लोन तथा ब्याज की दर में नियमानुसार छूट देते हुए निस्तारित कराये जायेंगे ताकि वादकारियों के मामले जल्दी समाप्त किये जा सकें। इसके लिए माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है तथा अपर जनपद न्यायाधीश व श्रीराम सिटी फाइनेन्स तथा श्रीराम ट्रान्सपोर्ट कम्पनी एवं अन्य के प्रबन्धकों/अधिवक्तागण के साथ विचार-विमर्श व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के उद्देश्य से बैठक आहूत की गयी है। समस्त वादकारी अपने मामले को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत दिनांक 03.07.2022 में नियत कराकर लाभ उठायें।