सीएम योगी ने डायलिसिस सेंटर तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया।

in #hathras2 years ago

हाथरस-मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी ने 35 ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र के शैक्षणिक सत्र, 03 जिलों में डायलिसिस सेंटर तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर ओरल केंसर स्क्रीनिंग अभियान का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। IMG-20220810-WA0035.jpg
जिसके अंर्तगत जनपद के जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित होमो डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ जिलाधिकारी रमेश रंजन की उपस्थिति में किया गया। नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट के बारें में जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनजीत सिंह ने बताया कि डायलिसिस यूनिट में वर्तमान में 06 मशीनें लगाई गई हैं। जिसमें वर्तमान में 02 शिफ्ट में कार्य करते हुए 12 मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा। इस कार्य के लिए कुल 6 लोगों की तैनाती की गई है जिसमें 01 केन्द्र प्रभारी, 01 डी0एम0ओ0, 02 सीनीयर टेक्नीशियन, 01 जूनियर टेक्नीशियन व साफ-सफाई हेतु 01 सफाई कर्मी की तैनाती की गई है। उपस्थित लोगों ने सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना।IMG-20220810-WA0039.jpg
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के मरीजों को होमो डायलिसिस हेतु अन्य जनपदों मे नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों को महज एक रूपये के पर्चे पर डायलिसिस की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने तैनात चिकित्सकों को डायलिसिस से संबंधित आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।IMG-20220810-WA0037.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सी0एम0एस0 तथा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

Good