समर कैम्प के तीसरे दिन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

in #hathras2 years ago

हाथरस-रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन, हाथरस के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु 07 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन दिनांक 03.06.2022 से 09.06.2022 तक किया जा रहा है । IMG-20220605-WA0021.jpgजिसके क्रम में आज दिनांक 05.06.2022 को समर कैम्प के तीसरे दिन बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सेल्फ डिफेंस क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास व पेटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया ।IMG-20220605-WA0022.jpg सेल्फ डिफेंस क्लास के दौरान सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक एल.एस.ठकराल, बी0एल0एस0 इंटर कॉलेज, हाथरस लाल बहादुर, विशाल कुमार, भानू ग्रोवर द्वारा उपस्थित बच्चों को आत्मरक्षा करने के तरीके सिखाये गये तथा अचानक हमला होने पर किस प्रकार बचाव किया जाए के बारे में जानकारी दी गयी । इसके उपरान्त आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास में प्रियंका गौतम शिक्षिका, बी0एल0एस0 इंटर कॉलेज, हाथरस द्वारा बच्चों को वेस्ट मेटेरियल का उपयोग कर सजावट का सामान बनाने के बारे में जानकारी दी गई ।
IMG-20220605-WA0024.jpg
इसी क्रम में बच्चों में कला के प्रति रूझान पैदा करने हेतु पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान अध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस श्रीमती विभा वैद्य, उपाध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस कात्यायनी यादव व मिठाईलाल शिक्षक बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को पेटिंग बनाना सिखाया गया । IMG-20220605-WA0026.jpgउक्त कार्यक्रम में बच्चो द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया तथा बच्चो द्वारा एक से बढकर एक सुंदर व मनमोहक चित्र बनाए गये ।IMG-20220605-WA0025.jpg
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य एवं अध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस विभा वैद्य द्वारा श्री मिठाईलाल शिक्षक, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय एवं सुश्री प्रियंका गौतम शिक्षिका, बी0एल0एस0 इंटर कॉलेज हाथरस को समर कैम्प में सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया । IMG-20220605-WA0025.jpgसाथ ही पुलिस अधीक्षक व अध्यक्षा वामा सारथी द्वारा बच्चों की हौसलाफजाई व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को बढ-चढकर, पूर्ण उत्साह के साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों/प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ।IMG-20220605-WA0020.jpg इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, एस0आई0ए0पी0 राजकुमार यादव व राजपाल सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।