कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में हाथरस से 4 सितंबर को 500 से अधिक कांग्रेसी जाएंगे दिल्ली।

in #hathras2 years ago

हाथरस-4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला बोल रैली की तैयारियों को लेकर एवं रैली में हाथरस से अधिक से अधिक संख्या की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय सचिव प्रभारी जनाब तौकीर आलम तौकीर आलम साहब प्रदेश महासचिव अनिल यादव प्रदेश सचिव प्रभारी अमित सिंह प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने जिला शहर फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग की संयुक्त बैठक जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर की गई। Screenshot_2022-09-01-23-41-11-14_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgबैठक की अध्यक्षता महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट ने की। संचालन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया, सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर प्रथम बार आगमन पर राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम को पगड़ी पहनाकर चांदी का मुकुट पहनाकर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया राष्ट्रीय प्रभारी तौकीर आलम ने कहा हर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने लड़ाई लड़ी है विपक्ष की भूमिका अदा की है तो मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने की है और आज भी जब मैं कई चरम सीमा पर है रोजगार है नहीं हर मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश सरकार विफल है केंद्र व प्रदेश सरकार की हर योजना गरीब और मध्यमवर्गीय है के खिलाफ है और उसी के खिलाफ राहुल गांधी ने हल्ला बोल रैली से शुभारंभ किया है। इस सोई हुई सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं बसपा से नगर पालिका का चुनाव लड़ी आमना बेगम ने अपनी महिला शक्ति सोनी बेगम शंभू बेगम शकीला बेगम कश्मीरा बानो एवं मोहम्मद चांद लोकदल से श्याम सुंदर शर्मा चौधरी राकेश सिंह ने राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय सचिव ने सभी शामिल होने वाले साथियों को तिरंगा दुपट्टा उड़ा कर सदस्यता दिलाई। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया हाथरस से 500 से ऊपर कांग्रेस जन एवं आम जनमानस चयन दिल्ली की रैली में ट्रेन बस एवं अपने वाहन से 4 की सुबह रवाना होंगे। Screenshot_2022-09-01-23-41-23-97_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
बैठक में हरि शंकर वर्मा सत्य प्रकाश शर्मा राधेश्याम अग्निहोत्री अर्जुन बघेल धीरेंद्र बघेल गोपाल बाबू जितेंद्र शर्मा विपिन अग्निहोत्री सुनील कुमार शर्मा विनोद कुमार रविंद्र कुमार श्याम सुंदर शर्मा जिला सिंह गहलोत जैनुद्दीन जैन एडवोकेट इकबाल अहमद मुखिया जितेंद्र गौतम एडवोकेट धीरज दीक्षित प्रदीप जादौन संतोष पंडित दिनेश चौधरी विकास चौधरी पंडित अनूप शर्मा अखलाक भारती शाकिर कुरैशी निखिल भर्ती पाठक आकाश ठाकुर पंडित ऋषि कुमार कौशिक हरेंद्र गुप्ता अविनाश पचौरी संजीव एडवोकेट देवेंद्र शर्मा मोहम्मद ताहिर नूरी मोहम्मद शोएब मनीष दीक्षित एडवोकेट दिनेश पालीवाल नीरज शर्मा अमृत सिंह पूनिया राज कुमार पचौरी कपिल नरूला विष्णु कुमार संतोष पंडित आदि मौजूद थे।