डीएम ने खेल मैदान का उद्घाटन का फीता काटकर खेलो का शुभारभ कर प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी।

in #hathras2 years ago

हाथरस-विकासखंड सहपऊ के ग्राम पंचायत सलेमपुर में निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन जिलाधिकारी रमेश रंजन ने फीता काटकर किया तथा आयोजित खेलो का शुभारभ कर प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।IMG-20220607-WA0025.jpg
जिलाधिकारी ने खेल मैदान में आयोजित खेलों का शुभारंभ सीटी बजाकर किया। खेल मैदान में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता तथा कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है जिसके बल पर पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थी देश सहित विदेश में परचम फहरा सकता है। उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए एक बार असफल होने के बाद निराश नहीं होना चाहिए दोबारा कोशिश करें सफलता अवश्य मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने बताया कि मैदान का क्षेत्रफल 2.02 हैक्टेयर है। खेल के मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट, क्रिकेट प्ले ग्राउंड, कबड्डी कोर्ट, ओपन जिम, दर्शकों के बैठने के लिए दो स्टैंड की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। मैदान के चारों तरफ पाथ-वे एवं चारों ओर तार के माध्यम से फैंसिंग किया गया है। अभी गार्ड रूम/चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाना है। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को वर्षा काल प्रारंभ होते ही वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल के मैदान का कार्य दिनांक 23.10.2021 को प्रारम्भ किया गया था। इसकी अनुमानित लागत रूपये 6.005 लाख तथा इसका कुल क्षेत्रफल 2.02 हैक्टेयर है। जिसमें 1406 मानव दिवस सृजित किये गये थे। जिसकी व्यय राशि रूपये 2.89 लाख है तथा वर्तमान में खेल के मैदान का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने खेल के मैदान में वृहद मात्रा में वृक्षारोपण/घास रोपित कराने व मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने तथा गेट लगाने के निर्देश दिए। निर्धारित कार्य योजना के तहत खेल मैदान में बैड मिंटन, वॉलीवॉल से संबंधित सामग्री लगाने तथा अवशेष कार्य को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए।IMG-20220607-WA0028.jpgइसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत सलेमपुर में बने पंचायत भवन तथा पुस्तकालय का निरीक्षण किया। पंचायत सचिव में बताया कि यह एक पुराना भवन था जिसकी राज्य वित्त से मरम्मत का कार्य कराया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत भवन तथा पुस्तकालय की अलग-अलग बाउंड्रीवॉल है। जिलाधिकारी ने बीच की दीवार को तोड़ते हुए दोनों भवनों को एक ही परिसर में संचालित करने के साथ ही परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। पंचायत भवन में आने वाले लोगों एवं ऑफिस स्टाफ के बैठने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिवों को रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में नियमित रुप से ग्राम पंचायत स्तर की शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र एवं छूटे हुए लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। मौके पर ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को पानी की समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को ग्राम वासियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।IMG-20220607-WA0026.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, तहसीलदार सादाबाद, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहपऊ, ए0डी0ओ0 पंचायत, लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।